img-fluid

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

January 13, 2025


श्रीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में (In Sonamarg Jammu-Kashmir) जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया (Inaugurated Z-Morh Tunnel) । इस दौरान सोमवार को सोनमर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे ।


कश्मीर देश का मुकुट है, इसलिए मैं चाहता हूं कि ये ताज और सुंदर और समृद्ध हो। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख देगा। जल्द ही जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी का काम पूरा हो जाएगा। आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है, तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। मैं आज की विकास परियोजनाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी बोले, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि दूरियां अब मिट गई हैं, हमें मिलकर सपने देखना चाहिए, संकल्प लेना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है। आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है। अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। हर नागरिक 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह तभी हो सकता है जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार पीछे न छूटे। प्रगति और विकास के लिए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है। मैं हमेशा एक मंत्र का पालन करता हूं कि जो भी हम काम शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। अब अनिश्चितता के दिन गए कि चीजें कब होंगी और कौन जानता है कि कब होगा? इस सुरंग से सर्दियों के मौसम में भी सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बरकरार रहेगी। इससे सोनमर्ग और पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।

हमारा जम्मू-कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का हब बनता जा रहा है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाई जा रही है। यहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलरोड ब्रिज बनाया जा रहा है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइनें बनाई जा रही हैं। चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग की दुनिया कायल है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में भी 10 साल में एक से बढ़कर एक शिक्षण संस्थान बने हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के हमारे नौजवानों को हुआ है। विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू और अवंतीपोरा में एम्स का काम तेजी से चल रहा है। इसका मतलब है कि इलाज के लिए देश के दूसरे हिस्सों में जाने की जरूरत कम हो जाएगी। वहीं आईआईटी, आईआईएम केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का विस्तार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर की शिल्प कौशल और कलात्मकता को हमारे विश्वकर्मा भाई बढ़ावा दे रहे हैं, जिन्हें पीएम विश्वकर्मा और जम्मू-कश्मीर सरकार की अन्य योजनाओं से सहायता मिल रही है। हम यहां नए उद्योग लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और विभिन्न उद्योगों के लोग लगभग 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। इससे युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल प्रसन्न हो जाता है। दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी। आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है।

सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा। यह लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा।

जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा। जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है।

Share:

दिग्विजय सिंह के बुलावे के बाद भी फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' के प्रीमियर में नहीं पहुंचे भाजपा नेता

Mon Jan 13 , 2025
भोपाल: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बैतूल के आदिवासी नायकों पर आधारित फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ (Jungle Satyagraha movie) का प्रीमियर शो रखा गया. इस फिल्म में 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खइलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए आदिवासी नायकों का संघर्ष दिखाया गया है. दिग्विजय सिहं के बुलावे के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved