img-fluid

उत्तराखंड के देहरादून में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

December 08, 2023


देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने उत्तराखंड के देहरादून में (In Dehradun Uttarakhand) दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Two Day Global Investors Summit) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । पीएम मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के पहले करीब 44 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मौजूद उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।” नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेक इन इंडिया’ की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए ‘वेड इन इंडिया’, शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी।”

प्रधानमंत्री बोले आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है​ कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है। मोदी ने कहा,” पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है। हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत सरकार 21वीं सदी के आधुनिक कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही है। केंद्र सरकार के इन प्रयासों के बीच राज्य सरकार भी छोटे शहरों और गांव-कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है।…वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से, दिल्ली और देहरादून की दूरी ढाई घंटे होने वाली है। नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगी, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है।”

Share:

कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल 17 दिसंबर से... गांधीसागर में भी पर्यटक ले रहे आनंद

Fri Dec 8 , 2023
इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के एक और फेस्टिवल कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल की शुरुआत 17 दिसंबर से होने जा रही है। इस पर्यटन स्थल पर लैंड, एयर और वॉटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटी के साथ ही जंगल सफारी और नाइट जंगल वॉक के अनुभव भी पर्यटकों को मिलेंगे। यह पहला साल है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved