कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोलकाता में (In Kolkata) बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल (Country’s First Underwater Metro Tunnel) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस मेट्रो टनल के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां उपस्थित लोगों की दीवानगी उनके प्रति इतनी थी की उनकी एक झलक पाने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे से यहां का माहौल गुंजायमान हो गया।
बता दें कि पांच दिनों के भीतर पीएम मोदी का यह दूसरा पश्चिम बंगाल दौरा है। पीएम ने यहां 15, 400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी जब एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहां उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा थी और चारों तरफ से ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे के जरिए लोग पीएम का स्वागत कर रहे थे और पीएम मोदी भी हाथ हिलाकर उन सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
पीएम ने बुधवार को कोलकाता में देश की जिस पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया, यह टनल 16.6 किलोमीटर लंबी है। अंडरवाटर मेट्रो, हुगली नदी के तल से 32 किलोमीटर नीचे चलेगी। यह मेट्रो हावड़ा को कोलकाता शहर से जोड़ेगी। उद्घाटन के बाद उन्होंने मेट्रो में बैठकर सफर किया, साथ ही अपनी यात्रा के दौरान कई छात्रों से बातचीत की। इसके साथ उन्होंने मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। इस अंडर वाटर मेट्रो टनल को लेकर बताया जा रहा है कि इसे बनाते समय एक भी पल के लिए मशीनें बंद नहीं हुई थीं।
बता दें कि इस टनल के निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 13 से अधिक देशों में स्टडी की। ये सभी देश अंडर वाटर तकनीक में एक्सपर्ट देश हैं। फिर इसकी प्लानिंग और डिजाइनिंग की गई। इस मेट्रो टनल की खासियत यह है कि यह 11 मंजिली इमारत की ऊंचाई के बराबर गहराई में बनाया गया है, यह अब तक देश का सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved