• img-fluid

    राजस्थान में 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • May 10, 2023


    उदयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान में (In Rajasthan) 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की (Worth more than Rs. 5500 Crore) परियोजनाओं (Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास किया (Inaugurated and Laid the Foundation Stone) । मोदी ने कहा भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी। पीएम मोदी कहा इस साल के बजट में भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश होता है तो इसका सीधा असर उस क्षेत्र के विकास पर होता है, उस क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों पर होता है।


    इन परियोजनाओं का मुख्य ध्यान, क्षेत्र में अवसंरचना और परिवहन-संपर्क को मजबूत करने पर होगा। सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी, जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्रधानमंत्री राजसमंद और उदयपुर में दो-लेन वाली सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखी ।लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी । वे गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन के निर्माण की आधारशिला भी रखी ।

    इसके अलावा, प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया , जिनमें शामिल हैं – एनएच-48 के अंतर्गत उदयपुर से शामलाजी तक 114 किमी लंबी छह लेन वाली परियोजना; एनएच-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड में दुपहिया आदि वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा करने (पेव्ड शोल्डर) के साथ 110 किमी लंबी सड़क को 4 लेन का बनाने के लिए चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना और एनएच 58ई के पेव्ड शोल्डर खंड के साथ 47 किमी लंबी दो लेन वाली सड़क निर्माण परियोजना।

    पीएम ने जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।
    मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कहा मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया है… राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।

    Share:

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 8 दिन की रिमांड पर भेजा एनएबी कोर्ट ने

    Wed May 10 , 2023
    इस्लामाबाद । नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो कोर्ट (NAB Court) ने पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) को 8 दिन की रिमांड पर (On Remand for 8 Days) भेजा (Sent) । इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार दे दिया है। आपको बता दे की पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved