• img-fluid

    महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • September 29, 2024


    मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाराष्ट्र में (In Maharashtra) कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया (Inaugurated and laid the Foundation Stone of many Projects) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में पुणे मेट्रो के पहले चरण (फेज-1) और अपग्रेडेड सोलापुर एयरपोर्ट समेत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी को 26 सितंबर को 11 हजार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करना था। पुणे और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पीएम मोदी ने राज्य का अपना दौरा रद्द कर दिया था।


    इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए ‘जीवन को आसान’ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना (फेज-1) के पूरा होने पर जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब इस मार्ग पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। भूमिगत खंड (अंडरग्राउंड सेक्शन) की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है।

    इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन ऑफ पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला रखी। जिसकी लागत लगभग 2,955 करोड़ रुपये होगी। यह 5.46 किमी लंबा दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से अंडरग्राउंड है और इसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज (कटराज) तीन स्टेशन होंगे।

    पुणे के भिड़ेवाड़ा में क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी से पहले सामाजिक परिस्थितियां ऐसी थी कि गरीबों के साथ भेदभाव किया जाता था। ऐसे में लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत कठिन था। सावित्रीबाई फुले उन प्रतिष्ठित लोगों में से थीं जिन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा के द्वार खोले।

    इसके अलावा पीएम मोदी ने सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए पुनर्निर्मित किया गया है।

    Share:

    मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? ये नाम रेस में आगे

    Sun Sep 29 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा (Chief Secretary Veera Rana) सोमवार (30 सितंबर) पद से रिटायर हो जायेंगी. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीरा राणा का सेवा विस्तार 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के नये मुख्य सचिव (New Chief Secretary of Madhya Pradesh) की अटकलें तेज हो गयी हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved