शिमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिमाचल के बिलासपुर में (In Himachal’s Bilaspur) एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
इस मौके पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 8 वर्षों में देश अब पुरानी सोच को पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं यहां आता था तो देखता था यहां एक विश्वविद्यालय से गुजारा होता था। गंभीर बीमारियों, शिक्षा या रोजगार के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना हिमाचल के लिए मजबूरी बन गया था। आज हिमाचल में आईआईटी भी है और एम्स भी है ।
मोदी ने कहा कि हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved