img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू रेल मंडल, तेलंगाना में टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, सबसे ऊंचे केबल पुल की भी होगी शुरुआत

January 06, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये जम्मू रेलवे डिवीजन (Jammu Railway Division) की आधारशिला और तेलंगाना (Telangana) में एक टर्मिनल स्टेशन (terminal station) समेत कई रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ (inaugurate) करेंगे। पीएम मोदी तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।

जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सांसद जुगल किशोर शर्मा और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी भाग लेंगे। डिवीजन के तहत कौरी में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा केबल पुल भी शामिल है। पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है। इसकी लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें 120 मीटर का पुल और 94.25 मीटर का केंद्रीय तटबंध शामिल है। जम्मू डिवीजन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का प्रबंधन करेगा।


413 करोड़ की लागत से विकसित हुआ चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन
तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसे दूसरे प्रवेश के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डिजाइन किया गया है। टर्मिनल में बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए पर्यावरण-अनुकूलन की व्यवस्था की गई है। इससे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे मौजूदा टर्मिनलों पर भीड़ करने में मदद मिलेगी।

कटड़ा से बनिहाल तक 700 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
कटड़ा से बारामुला तक ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी है। इसी माह से इस ट्रैक पर ट्रेन सेवा की शुरुआत हो सकती है। ट्रेन अति संवेदनशील क्षेत्र में दौड़ेगी। इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए प्रदेश पुलिस ने कटड़ा से बनिहाल तक अलग रेलवे यूनिट स्थापित की है। हालांकि इसे मंजूरी अगस्त 2024 में दी गई थी। अब इसमें 700 से अधिक अफसर और कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार कटड़ा-बनिहाल रेलवे सेक्शन की सुरक्षा में एक एसपी, दो डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 18 सब इंस्पेक्टर, 38 एएसआई और 520 पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं। वहीं रामबन जिले के संगलदान में कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का मुख्यालय बनाया गया है। यहीं पर एएसपी जीआरपी संगलदान का कार्यालय भी स्थापित किया गया है।

Share:

शिवसेना UBT के अब शरद पवार की पार्टी ने की सीएम फडणवीस की तारीफ, जानें विपक्ष क्‍यों बना हुआ फैन

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Chief Minister Devendra Fadnavis) की तारीफ विपक्ष कर रहा है। शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT)के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एसपी(Nationalist Congress Party (SP)) भी सीएम के कामों की तारीफ करती नजर आ रही है। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब पवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved