img-fluid

लाल किले के भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

October 07, 2023


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने लाल किले के भाषण में (In His Red Fort Speech) की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए (To Review the Announcements Made) एक महत्वपूर्ण बैठक की (Held An Important Meeting) । प्रधानमंत्री ने गरीबों और मध्यम वर्ग के आवास के लिए किफायती ऋण लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की। इसी घोषणा के अनुरूप पीएम मोदी ने इस घोषणा को अमली जामा पहनाने की तैयारियों की समीक्षा की है।


अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री ने घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने का उल्लेख किया था। प्रधानमंत्री ने इस योजना को क्रियान्वित करने की तैयारियों की समीक्षा भी की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत के पास अपने सपनों को पूरा करने वाली त्रिमूर्ति है। आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘मैं साफ देख रहा हूं कि मां भारती जागृत हो चुकी है। विश्व भर में भारत की चेतना और सामर्थ्य के प्रति नया आकर्षण, नया विश्वास पैदा हुआ है, उसे विश्व में अपने लिए ज्योति नजर आ रही है।’

प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘हमारा सौभाग्य है कि कुछ ऐसी चीजें हमारे पास हैं, जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी हैं। आज हमारे पास डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) है, आज हमारे पास डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) है और डायवर्सिटी (विविधता) है। यह त्रिमूर्ति भारत के हर सपने को साकार करने की ताकत रखती है। आज पूरी दुनिया में देशों की उम्र ढल रही है, तब भारत ऊर्जावान होकर आगे बढ़ रहा है। आज तीस साल से कम आयु की जनसंख्या सबसे ज्यादा भारत में है। पीएम मोदी ने कहा कि तीस साल से कम उम्र के नौजवान हों, कोटि-कोटि भुजाएं हों, मस्तिष्क हों, संकल्प हों, सपने हों तो हम इच्छित परिणाम प्राप्त करके रह सकते हैं।’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं 2014 में परिवर्तन का वादा लेकर आया था। 140 करोड़ लोगों ने मुझ पर भरोसा किया। ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ का वादा विश्वास में बदल गया। मैंने इस वादे को विश्वास में बदल दिया है। कठोर परिश्रम किया है, देश के लिए किया है, शान से किया है। सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से किया है। 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सभी ने मुझे फिर से अवसर दिया। आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, उसमें हुई प्रगति और सफलता के गौरवगान को इससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करूंगा।’

Share:

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे विवेक अग्निहोत्री, अगली फिल्म के लिए की प्रार्थना

Sat Oct 7 , 2023
उज्जैन। फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर (Director of the film The Kashmir Files) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) आज बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन (Worship of Baba Mahakal) नंदी हॉल से करने के बाद नंदी हॉल में ही भगवान का ध्यान भी लगाया। इस दौरान उन्होंने पंडित से माथे पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved