img-fluid

21 तोपों की सलामी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जेद्दा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

  • April 22, 2025


    जेद्दा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 21 तोपों की सलामी देकर (By giving 21Gun Salute) जेद्दा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया (Grand Welcome to be done at Jeddah Airport) । पीएम मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार दोपहर यहां पहुंचे । इस अवसर पर सऊदी अरब के एक शख्स ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ए वतन, मेरे वतन आबाद रहे तू’ गाकर सुनाया।


    विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “ऐतिहासिक बंदरगाह शहर जेद्दा में 21 तोपों की सलामी और औपचारिक स्वागत। मक्का के उप-राज्यपाल एचआरएच प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद, वाणिज्य मंत्री एच.ई. माजिद बिन अब्दुल्ला अल कसाबी और जेद्दाह के मेयर एच.ई. सालेह अली अल-तुर्की की तरफ से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

    पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “सऊदी अरब के जेद्दाह में उतरा। इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।” यह प्रधानमंत्री तीसरी सऊदी अरब यात्रा है इससे पहले वह 2016 और 2019 में सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन की जेद्दा में लैंडिंग से पहले सऊदी एयर स्पेस में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के प्लेन को रॉयल सऊदी वायु सेना के लड़ाकू वीमानों ने एस्कॉर्ट किया। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, “दोस्ती की ऊंची उड़ान ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के एक विशेष संकेत के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना ने एस्कॉर्ट किया।

    यह प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा है, जहां रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) की दूसरी बैठक होनी है। द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की पिछली राजकीय यात्रा के दौरान एसपीसी की स्थापना की गई थी। शाम को, [भारतीय समय के अनुसार], प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।

    इससे पहले मंगलवार को प्रस्थान से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।”

    पीएम मोदी ने कहा, “पिछले एक दशक में यह सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल) की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की राजकीय यात्रा की तरह इसे सफल बनाने के लिए उत्सुक हूं।” प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।

    Share:

    इस आतंकी संगठन ने ली पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की जिम्मेदारी, बताई ये वजह

    Tue Apr 22 , 2025
    पहलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) के पर्यटन स्थल पहलगाम (Pahalgam tourist destination) में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन ‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली है. आतंकियों के इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved