नागपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नवरात्रि और नव संवत्सर की (On the occasion of Navratri and Nav Samvatsara) देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं (Extended warm wishes to the Countrymen) ।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) की शुरुआत हो गई है। साथ ही नवरात्रि का पावन पर्व भी रविवार से शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, “समस्त देशवासियों को नव संवत्सर की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन-पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नया उत्साह लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प में भी नई ऊर्जा भरे।” इसके बाद एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे। जय माता दी!”
इसके अलावा, पीएम मोदी ने नवरात्रि को “शक्ति और साधना” का त्योहार बताते हुए, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज द्वारा देवी को समर्पित एक भजन भी एक्स पर शेयर किया। पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, “नवरात्रि की शुरुआत मां भगवती के उपासकों में भक्ति का एक नया उत्साह जगाती है। मां भगवती की आराधना को समर्पित पंडित जसराज का यह भजन सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा।” इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी को गुड़ी पड़वा और उगादि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं!
बता दें कि नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। नवरात्रि मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित है। यह त्योहार साल में चार बार आता है: क्रमशः चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि, माघ नवरात्रि और आषाढ़ नवरात्रि। हालांकि, इनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि सबसे अधिक लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाई जाती हैं,
वहीं हिंदू नववर्ष को ‘हिंदू संवत्सर’ या ‘विक्रम संवत’ के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। यह मुख्य रूप से चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। यह दिन चैत्र नवरात्रि के पहले दिन के साथ भी मेल खाता है। हिंदू नववर्ष को भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved