img-fluid

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

January 11, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज अयोध्या में (In Ayodhya) रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर (On first anniversary of Ramlala’s Life Consecration) समस्त देशवासियों को (To all Countrymen) शुभकामनाएं दीं (Extended Best Wishes) । उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है।


पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।”

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर एक पोस्ट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम चाकर रघुवीर के… जय श्री राम” ।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के पोस्ट को दोबारा शेयर किया। उन्होंने लिखा, “असंख्य राम भक्तों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।”

बता दें कि रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में वीवीआईपी पास निरस्त रहेंगे। इसके अलावा दर्शन करने का समय भी बढ़ा दिया गया है।

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, तीन दिवसीय समारोह के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ रामलीला भी होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे, जिसके बाद संगीत और भक्ति कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार महोत्सव में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान के संत और अयोध्या के 100 से अधिक स्थानीय संत वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे।

Share:

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड-मोड़ टनल का 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे

Sat Jan 11 , 2025
गांदरबल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 जनवरी को (On January 13) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड-मोड़ टनल (Z-Modh Tunnel in Ganderbal Jammu-Kashmir) का उद्घाटन करेंगे (Will Inaugurate) । जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस टनल के शुरू होने से कश्मीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved