नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर (Over the demise of former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala) दुख जताया (Expressed Grief) । पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओम प्रकाश चौटाला के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका लंबा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। विशेष रूप से किसानों के कल्याण के लिए उन्होंने हमेशा अपनी आवाज बुलंद की। ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार एवं उनके समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके शोक संतप्त समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया। 89 साल की आयु में उन्होंने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved