भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जबलपुर और छिंदवाड़ा के जनजातीय संग्रहालय (Tribal Museums of Jabalpur and Chhindwada) राष्ट्र को समर्पित किए (Dedicated to the Nation) । जनजातीय समुदाय के नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को इन दो जनजातीय संग्रहालयों की सौगात दी ।
जमुई से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा के श्री बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय एवं जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया । इस मौके पर शहडोल से मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल हुए।
जनजातीय गौरव दिवस पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 229.66 करोड़ रुपये की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जनजातीय समुदाय के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। बड़ी संख्या में पहुंचे जनजातीय वर्ग के लोग इस आयोजन के हिस्सेदार बने। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर और छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश को दो जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय की सौगात देने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के बाद आदिवासियों को सम्मान देने और उनके गौरवशाली इतिहास को देश के सामने लाने का अभियान चलाया। 15 नवंबर सच्चे अर्थो में आदिवासियों को अपने गौरव का दिवस मनाने का दिन है। यह अवसर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। जनजातीय गौरव दिवस पर पूरे राज्य में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। विविध कार्यक्रम हो रहे है। मुख्य कार्यक्रम शहडोल के अलावा धार में हो रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी इस आयोजन की धूम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved