img-fluid

ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर कीर स्टार्मर को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

July 05, 2024


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के आम चुनाव में (In the British General Elections) लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर (On Labor Party’s Historic Victory) कीर स्टार्मर को बधाई दी (Congratulated Keir Starmer) । इसके साथ ही उन्होंने ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की भी प्रशंसा की।


ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं। 14 साल के बाद कंजर्वेटिव पार्टी का शासन खत्म होने जा रहा है और लेबर पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है। कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के आम चुनावों में शानदार जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।”

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में ऋषि सुनक के सक्रिय कार्य की तारीफ करते हुए लिखा, ”यूके के आपके सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में ऋषि सुनक के सक्रिय योगदान के लिए उनको धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” चुनाव परिणाम के रूझानों के मुताबिक, 14 साल के बाद लेबर पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है। अब तक आए नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 में से 400 से ज्यादा सीटें प्राप्त की है। वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी के खाते में सिर्फ 119 सीटें आई हैं। अब तक 650 में से 641 सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके है।

Share:

ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल से मुलाकात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ओलंपिक जाने वाले (Going to Olympics) भारतीय दल (Indian Contingent) से मुलाकात की (Met) । उन्होंने विश्वास जताया कि यह दल देश को गौरवान्वित करेगा और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा । इस दौरान पीएम मोदी ने जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved