• img-fluid

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • November 06, 2024


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में (In US Presidential Election) जीत के लिए (For Victory) डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी (Congratulated Donald Trump) । उन्होंने बुधवार दोपहर को कहा कि वह भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।


    पीएम मोदी ने कहा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।”

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में यह एक नई शुरुआत है, और दोनों देश मिलकर वैश्विक शांति व स्थिरता के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ट्रंप की जीत को अमेरिका के लोगों का विश्वास बताया और उम्मीद जताई कि ट्रंप का नेतृत्व दोनों देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की नींव जनता के साझा आदर्शों और विश्वासों पर आधारित है, और अब इन संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी।

    इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का एलान किया। हालांकि उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। ट्रंप ने जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, “यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।”

    ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा। उन्होंने कहा, “मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किय। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।” उन्होंने अपने ‘अद्भुत बच्चों’ को भी धन्यवाद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का “नया सितारा” बताया।

    बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप ने उन्हें एक ‘अद्भुत’ व्यक्ति बताया। चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही।

    Share:

    Donald Trump has a deep connection with India, runs business under this name

    Wed Nov 6 , 2024
    New Delhi: Donald Trump has once again become the President of America. 78-year-old Trump is not only a big face in the field of politics, but is also a successful businessman. Trump’s business is spread all over the world. India is also included in this, Trump has business in many big cities including Mumbai, Pune, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved