नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) वीर सावरकर(Veer Savarkar) के नाम से दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध एक कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं. विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की नींव रख सकते हैं.
दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज को साल 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा मंजूरी दी गई थी. ये कॉलेज नजफगढ़ में 140 करोड़ रुपये की अस्थायी लागत पर बनाया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है.
दो अन्य कैंपस की भी रखेंगे आधारशिला
सूत्रों ने ये भी बताया कि सूरजमल विहार में प्रस्तावित ईस्ट कैंपस की स्थापना अनुमानित लागत 373 करोड़ रुपये होगी, जबकि द्वारका में वेस्ट कैंपस की लागत 107 करोड़ रुपये होगी.
वहीं, 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद ने वेस्ट कैंपस का नाम भाजपा की दिवंगत नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved