img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने रखी द “लिटिल इंडिया” गेटवे की आधारशिला

May 23, 2023


सिडनी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज (Prime Minister of Australia Anthony Albanese) ने सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में (In Community Event in Sydney) द “लिटिल इंडिया” गेटवे (The “Little India” Gateway) की आधारशिला रखी (Laid the Foundation Stone) । 2014 में, मोदी राजीव गांधी के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने, जहां उन्होंने ओलंपिक पार्क में सिडनी सुपरडोम में 20,000 लोगों को संबोधित किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

ऑस्ट्रेलिया में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “जब मैं 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, मैं यहां हूं सिडनी में एक बार फिर।”

सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस कहते हैं, “आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन देखा था और उसे वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।”

Share:

संघ लोक सेवा आयोग 2022 सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 5 में लड़कियों ने बाजी मारी

Tue May 23 , 2023
नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2022 सिविल सेवा परीक्षा (2022 Civil Services Examination) के नतीजों में (In the Results) टॉप 5 में (In Top 5) लड़कियों ने बाजी मारी (Girls Won) । इशिता किशोर ने टॉप नंबर 1 पर रही, वही दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया ने जगह बनाई । तीसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved