img-fluid

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सीसीएस की बैठक में हुए शामिल

  • April 23, 2025


    नई दिल्ली । पहलगाम आतंकी हमले को लेकर (Regarding the Pahalgam Terrorist Attack) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah) सीसीएस की बैठक में शामिल हुए (Attended the CCS Meeting) । इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से सऊदी अरब दौरे से बुधवार को दिल्ली लौट आए हैं।

    बता दें कि सीसीएस में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित निर्णय लिए जाते हैं। यह समिति देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करती है और अंतिम फैसला लेने वाली शीर्ष संस्था है। समिति राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों जैसे- सीमा सुरक्षा, आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर नीतिगत फैसले लेती है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बैठक में सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं आइए जानते हैं सीसीएस है क्या और इसमें कौन-कौन लोग शामिल होते हैं। बैठक में प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय विदेश मंत्री शामिल होते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए), कैबिनेट सचिव और रक्षा सचिव अक्सर सीसीएस बैठकों में शामिल होते हैं, लेकिन वे स्थायी सदस्य नहीं हैं।

    बता दें कि पहलगाम में एक पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब से भारत वापस लौट आए हैं। पीएम मोदी वापस आते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने विदेश से लौटते ही एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की मौत हो गई है और कई अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए हैं। पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को कानपुर का अपना दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद यह निर्णय लिया है। एक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी 24 अप्रैल को कानपुर में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए आने वाले थे। लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उन्होंने कानपुर दौरा रद्द कर दिया।

    Share:

    पहलगाम की आतंकी घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Wed Apr 23 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना पर (Over the terrorist incident in Pahalgam) दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं (I have no words to express Grief) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved