अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम (Golden Jubilee Program of Amul) को संबोधित किया (Addressed) । गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं। आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है।
उन्होंने कहा कि, अमूल यानी विश्वास, अमूल यानी विकास, अमूल यानी जनभागीदारी, अमूल यानी किसानों का सशक्तिकरण, अमूल यानी समय के साथ आधुनिकता का समावेश, अमूल यानी आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा, अमूल यानी बड़े सपने, बड़े संकल्प और उससे भी बड़ी सिद्धियां।
इससे पहले पीएम मोदी अमूल द्वारा लगाई गई एक प्रदर्शनी देखने पहुंचे। खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी सरकार की खास उपलब्धियां और योजना को फोटो के जरिए दर्शाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री के अमेरिका स्थित टेक्सास में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को भी दिखाया गया है। इसमें उनके साथ तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे थे।
इसके अलावा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा लिए कुछ अहम फैसले और योजनाओं को रेखांकित किया गया है। इसमें स्वच्छ भारत अभियान, भाजपा का नारा ‘अबकी बार, भाजपा सरकार’ एवं नमस्ते ट्रंप को कार्टून के जरिए दर्शाया गया है। खास बात यह भी है कि इसमें अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का भी जिक्र किया गया है। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजमान किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved