img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी का सऊदी अरब दौरा, रक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात, देखें पूरा शेड्यूल

  • April 21, 2025

    नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊद अरब दौरे पर जाएंगे. वे 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर रियाद में होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा होगी. वे इससे पहले 2016 और 2019 में भी सऊदी दौरे पर गए थे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम होने वाला है. वे रक्षा, ऊर्जा और निवेश से जुड़े कई मसलों पर बातचीत करेंगे.


    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सऊद अरब दौरे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस सलमान की बातचीत के बीच दोनों पक्षों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. इसमें ग्रीन हाइड्रोजन का मामला भी शामिल है. इजराइल-हमास के बीच चल रहे विवाद के साथ-साथ यूक्रेन के मसले पर भी बातचीत हो सकती है.

    अगर ऊर्जा के लिहाज से देखें तो भारत के लिए सऊदी अरब काफी ज्यादा अहम है. भारत ने 2023-24 में सऊदी अरब से 33.35 मिलियन टन कच्चा तेल आयात किया था. इसके साथ ही सऊदी अरब भारत का तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी निर्यातक भी है. प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे पर ऊर्जा के मुद्दे पर भी बात हो सकती है.

    Share:

    वक्फ बिल के बाद अब UCC का नंबर, BJP ने गिनाए मोदी 3.0 के फैसले, कहा- ये बस शुरुआत

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में मई 2025 में केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी, जिसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर रहा. विपक्ष ने दावा किया था कि इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved