रांची । राजद प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) ने कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी के आने से (Prime Minister Modi’s arrival in Jharkhand) कोई फर्क नहीं पड़ेगा (Will not make any Difference) । राजद की जीत होगी।
झारखंड के कोडरमा में चुनावी प्रचार के दौरान राजद प्रमुख लालू यादव ने योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला किया । लालू ने कहा, “योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा हवा में उड़ जाएंगे । महागठबंधन का उम्मीदवार यहां जीतेगा ।
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान प्रस्तावित हैं। पहले चरण के तहत प्रदेश की 43 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के तहत राज्य की बाकी की 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं सभी सीटों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved