img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम बघेल के लिए दीर्घायु होने की कामना

August 23, 2020


नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है। श्री मोदी ने शुभकामना संदेश में कहा,“छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करे और सदा स्वस्थ रखे।”

भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के एक कृषक परिवार में हुआ था। किसान परिवार में पैदा होने के कारन ही कठिन परिश्रम, सही निर्णय लेने का साहस उन्हें बचपन में ही अपने पिता से सौगात के रूप में मिला । वे सरल स्वभाव, सदा सरल जीवन शैली, दया, मानवतावादी स्वभाव के हैं । यही कारण है की 90 में से 69 विधानसभा सीट ऐतिहासिक रिकॉर्ड से जित दर्ज की है ।

बतादें कि अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के टॉप 10 मुख्यमंत्री की लिस्ट में दूसरे स्थान हासिल किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार के काम-कामों से जनता की संतुष्टि पर एक सर्वे किया गया. जिसके बाद सर्वे के आधार पर मुख्यमंत्रीयों की लिस्ट जारी की गई. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस टॉप 10 की सूची में शामिल हो चुके हैं.

दरअसल ये सर्वे C VOTER की तरफ से किया गया है. जो एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय मतदान एजेंसी है. C Voter द्वारा किए गए इस सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से 56.74 फीसदी जनता पूरी तरह है और 33.25 प्रतिशत जनता कुछ हद तक संतुष्ट है. इस तरह 81.06 प्रतिशत संतुष्टि स्तर के साथ भूपेश बघेल सरकार देश में दूसरे नम्बर पर है.

Share:

एक समय में CJI रह चुके अब बनेगे मुख्य मंत्री!

Sun Aug 23 , 2020
गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई ने दावा किया है कि देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved