नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई है कि देश में अब तक आठ करोड़ से ज्यादा लोगों ( More than eight crore people) का टीकाकरण (Vaccination) हो चुका है। इस खतरनाक वायरस पर काबू पाने के लिए सभी राज्य में हर स्तर पर एहतियाती कदम उठा रहे हैं। वहीं टीकाकरण (Vaccination) में और तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी। इस बीच जानकारी आ रही है कि पीएम मोदी (PM Modi) आठ अप्रैल को भी एक बार फिर टीकाकरण(Vaccination) के मुद्दे पर ही सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved