img-fluid

बंगाल में गीता पाठ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ममता के सामने भाजपा खेलेगी हिंदुत्व का कार्ड…जानिए क्या है वजह

November 18, 2023

नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव [Lok Sabha Elections] को लेकर भारतीय जनता पार्टी [Bharatiya Janata Party] ने पश्चिम बंगाल [West Bengal] के लिए रणनीति तैयार कर ली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी [Prime Minister Narendra Modi] एक बार फिर मोर्चा संभालने वाले हैं। बंगाल में इस साल के अंत में गीता पाठ समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और 24 दिसंबर [24 December] को कोलकता[ Kolkata] के ब्रिगेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी [Chief Minister Mamata Banerjee] को चुनौती देंगे। पीएम मोदी खुद भी गीता का पाठ करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले गीता पाठ का आयोजन राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।


रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी बंगाल में हिंदुत्व [Hindutva ] का खेलकर ममता के गढ़ में सेंध लगाएगी। बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल बीजेपी को 34 सीटों पर जीत का टारगेट दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार 18 सीटों पर जीत हासिल की थी और ममता बनर्जी को करारी चुनौती दी थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने में असफल रही थी।

– हिंदू और आदिवासी वोटों को साधने की तैयारी
अब फिर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है और हिंदुत्व को हथियार बनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि राज्य में करीब 32 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और ममता बनर्जी को इस समुदाय को पूरा समर्थन मिलता है। ऐसे में बीजेपी हिंदू और आदिवासी वोटों को साधने की तैयारी कर रही है।

-टीएमसी से सीधा मुकाबला
लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए बने इंडिया गठबंधन की ममता बनर्जी प्रमुख नेताओं में से एक हैं, लेकिन राज्य में कांग्रेस, माकपा के साथ टीएमसी की अनबन जारी है। ऐसे में टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने की संभावना है और बीजेपी से उसका मुकाबला माना जा रहा है।

Share:

मां से मत कहना मैं सुरंग में फंसा हूं

Sat Nov 18 , 2023
उत्तरकाशी टनल हादसा… अंदर से आती हैं आवाजें… कर देती हैं आंखें नम देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के सिल्क्यारा सुरंग में 40 मजदूरों को फंसे आज सातवां दिन हो गया है। अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन (American drilling machine) की मदद से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। 150 घंटे से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved