इंदौर। कल 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नमो: नवमतदाता सम्मेलन के लिए भाजयुमो ने बड़ी तैयारी पूर्ण कर ली है। कुछ दिनों पूर्व शहर में हुई भाजयुमो की बैठक में सभी विधानसभाओं के 11 अलग-अलग स्थान चिह्नित किए गए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवमतदाताओं से वर्चुअली जुडक़र उनसे संवाद करेंगे।
युवाओं के माध्यम से भारत के नवनिर्माण का संकल्प लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से सीधे समूचे देश में वर्चुअली जुडऩे के लिए मन बनाया, जिसे नाम दिया गया नमो: नवमतदाता सम्मेलन। प्रधानमंत्री के इस संकल्प में देश के युवा विकास की इस दौड़ में किस प्रकार से भागीदार बनें, उनकी क्या भूमिकाएं होंगी, देश की उन्नति के लिए, देश की तरक्की के लिए, युवा किस प्रकार अपने सुझाव दे सकेंगे, इन सभी बातों को करने के लिए मोदी कल 25 जनवरी को सुबह 10 बजे समूचे देश में करीब 5 हजार अलग-अलग स्थानों पर नमो: नवमतदाता सम्मलेन में वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के करीब 50 लाख नवमतदाताओं से संवाद करेंगे। भाजयुमो अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लाइव कार्यक्रम से जुडऩे के लिए भाजयुमो ने टोल-फ्री नंबर 7820078200 पर मिस्ड कॉल देकर हजारों युवाओं के रजिस्ट्रेशन करवाए। वहीं उन्होंने खुद भी अपने प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रभारी गंगा पांडे के साथ मिलकर शहर के कई कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में युवाओं से संपर्क कर उन्हें इस अभियान से लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से जोड़ा।
इन स्थानों पर मोदी युवाओं से करेंगे वर्चुअली संवाद
विधानसभा 1 में अहिल्याश्रम स्कूल बाणगंगा, शारदा कन्या स्कूल का खुला मैदान बड़ा गणपति मंदिर के पास, विशानसभा 2 में कनकेश्वरी महाविद्यालय, कनकेश्वरी मंदिर, विधानसभा 3 में लायंस क्लब जावरा कंपाउंड, विधानसभा 5 में अलेक्सा कॉलेज प्रेस कॉम्प्लेक्स, बरसाना गार्डन, विधानसभा राऊ में मुराई मौर्य धर्मशाला राजीव गांधी चौराहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved