भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य क्षेत्र को साधने के लिए खुद आएंगे। दरअसल, पीएम मोदी का 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा में कार्यक्रम संभावित है। जहां वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में शामिल होंगे। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस को हर साल देश के अलग-अलग शहर में कार्यक्रम करते हैं। इस बार उनका यह कार्यक्रम रीवा में संभावित है। वहीं मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के तय तारीख पर एमपी आगमन की जानकारी पहले ही दे चुके है। पीएम मोदी रीवा में पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे। उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधानमंत्री उत्कृष्ट पंचायतों को सम्मानित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved