• img-fluid

    रामनवमी पर अयोध्या में रामलला के सूर्याभिषेक को लाइव देखा प्रधानमंत्री मोदी ने

  • April 17, 2024


    अयोध्या । रामनवमी पर (On Ram Navami) अयोध्या में (In Ayodhya) रामलला के सूर्याभिषेक (Surya Abhishek of Ram Lalla) को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने लाइव देखा (Watched Live) । अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। इसीलिए यह रामनवमी खास और ऐतिहासिक है। आज रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों से सूर्याभिषेक हुआ। इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई। रामनवमी के असवर पर भगवान रामलला का सूर्याभिषेक किया गया। सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्याभिषेक किया गया।


    राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, रामलला को छप्पन भोग लगाया गया। आज रामनवमी का मेला है। भक्त प्रार्थना कर रहे हैं और आज सब कुछ विशेष है। उन्होंने बताया कि सूर्य तिलक के साथ ही रामलला का जन्म हो गया। मंदिर में आरती की गई। सूर्य तिलक के बाद कुछ देर के लिए रामलला का पट बंद कर दिया गया। इससे पहले जगद्गुरु राघवाचार्य ने 51 कलशों से भगवान रामलला का अभिषेक किया। बुधवार सुबह 3.30 बजे मंदिर के कपाट खुल गए, आम दिनों में यह 6.30 बजे खुलते हैं। श्रद्धालु रात 11.30 बजे तक, यानी 20 घंटे दर्शन कर सकेंगे। रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के मस्तक पर अद्भुत सूर्य तिलक किया गया। चुनावी व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के इस अद्भुत सूर्य तिलक के दृश्य को लाइव देखा।


    प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला के अद्भुत सूर्य तिलक के दृश्य को लाइव देखते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”

    दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह असम के नलबाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद उन्हें त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा करनी है। लेकिन, भगवान राम के परम भक्त प्रधानमंत्री मोदी ने असम के नलबाड़ी में रैली को संबोधित करने के बाद रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत दृश्य को लाइव देखने का फैसला किया, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी भावनाएं भी व्यक्त की।

    बता दें कि रामनवमी के दिन दोपहर भगवान श्रीराम के जन्म होने के बाद उनके माथे पर सूर्य की किरण के जरिए उनका अद्भुत सूर्य तिलक किया गया। भगवान राम का यह सूर्य अभिषेक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश-विदेश में बैठे राम भक्तों ने इस अद्भुत नजारे को लाइव देखा।

    Share:

    कांग्रेस को फिर झटका, देवाशीष जरारिया ने दिया इस्तीफा, बोले- 'मुझे मक्खी की तरह...'

    Wed Apr 17 , 2024
    भिंड: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच कांग्रेस (Congress) को झटके लगने बंद नहीं हो रहे हैं. लगभग हर दिन ही कांग्रेस का कोई न कोई नेता झटके पर झटके दिए जा रहा है. आज (बुधवार 17 मार्च को) भी कांग्रेस के युवा दलित नेता (dalit leader) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved