• img-fluid

    ब्राजील की धरा पर भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखकर अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी

  • November 18, 2024


    रियो डी जेनेरियो । प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ब्राजील की धरा पर (On Brazilian Soil) भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखकर (To see the deep imprint of Indian Culture) अभिभूत हुए (Was Overwhelmed) । प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोगों ने संस्कृत मंत्रों के उच्चारण के साथ स्वागत किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया दौरे के बाद रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने ब्राजील पहुंचे।


    ब्राजील में संस्कृत में मंत्र उच्चारण के साथ पीएम मोदी का स्वागत का वीडियो वायरल हो रहा है,वहीं ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय समुदाय द्वारा किए गए स्वागत की तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा की। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय समुदाय के लोगों के हाथों में तिरंगा के अलावा कुछ अन्य तस्वीरें भी नजर आ रही हैं, जिन्हें वो प्रधानमंत्री मोदी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

    इस पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “रियो डी जनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे और जीवंत स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनकी ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो हमें सभी महाद्वीपों से जोड़ता है।” पीएम मोदी रविवार सुबह ब्राजील पहुंचे। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ‘एक्स’ हैंडल पर भी शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचा। शिखर सम्मेलन की चर्चाओं और विश्व के नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत का इंतजार है।”

    इससे पहले विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था, “जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है।” जी20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी जॉर्जटाउन की यात्रा करेंगे, जो 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी न केवल द्विपक्षीय चर्चा करेंगे, बल्कि गुयाना की संसद और भारतीय प्रवासियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

    Share:

    पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को नए ढंग से परिभाषित किया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने

    Mon Nov 18 , 2024
    मुंबई । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ (PM Modi’s slogan ‘If there is one then they are safe’) को नए ढंग से परिभाषित किया (Defined in a New Way) । राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वार किया और उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved