नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से आयोजित इंडिया आइडियाज समिट में बोलते हुए निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वक्त दुनिया भारत की तरफ देख रही है, क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से सहमत हैं कि दुनिया को बेहतर भविष्य की आवश्यकता है। मेरा ढृढ़ विश्वास है कि भविष्य के लिए हमारा ²ष्टिकोण मुख्य रूप से मानव केंद्रित होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान निवेशकों को बताया कि किस तरह से भारत ने एफडीआई की सीमाओं में ढील देकर निवेश के द्वार खोले हैं। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश करने के लिए इससे बेहतर समय कोई दूसरा नहीं हो सकता है। क्यों कि पिछले छह सालों में देश में इन्वेस्टर्स के लिए बढ़िया माहौल तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के जरिए अमेरिकी निवेशकों को फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अब इंश्योरेंस सेक्टर में 100 फीसदी तक FDI को मंजूरी दी गई है। भारत में इस वक्त तमाम अवसर देखे जा सकते हैं। उन्होने भारत में आयुष्मान भारत और फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, यहां इंश्योरेंस सेक्टर में तमाम संभावनाएं हैं । यहां इन्वेस्ट करने से बेहतर ग्रोथ हो सकती है । सरकार के निवेश के लिए तैयार किए गए माहौल का ही नतीजा है, जिससे विश्व बैंक की ‘इज ऑफ डूइंड रैंकिंग’ में भारत की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने अमेरिकियों को यह सलाह भी दी कि वे डिफेस सेक्टर में भी निवेश कर सकते हैं। इस क्षेत्र में FDI को बढ़ा कर 74 प्रतिशत कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत आपको वित्त और बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करता है। बीमा में 49 प्रतिशत एफडीआई की सीमा को बढ़ाकर भारत ने सौ प्रतिशत कर दिया है। इंडिया आपको डिफेंस और स्पेस सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित करता है। भारत मे रक्षा उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए दो रक्षा गलियारे भी बनाए हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत आपको बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आमंत्रित करता है। हमारा राष्ट्र हमारे इतिहास में सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा निर्माण अभियान देख रहा है। लाखों लोगों के लिए आवास बनाने में भागीदार बनें, या हमारे देश में सड़कों, राजमार्गों और बंदरगाहों का निर्माण करें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मैन्युफैक्च रिंग की घरेलू क्षमता को बढ़ाने के साथ वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत आपको एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे। क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसरों की भरमार होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved