नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत परेड समारोह में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से इस समारोह में शामिल होंगे। इस दीक्षांत समारोह का आयोजन भारतीय पुलिस सेवा के 131 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण का 42 सप्ताह का पहला चरण पूरा होने पर किया जा रहा है। इन प्रशिक्षुओं में 28 महिलाएं भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इनका प्रशिक्षण 17 दिसम्बर 2018 को शुरू हुआ था । इससे पहले इन्होंने सिविल सेवा के अन्य प्रशिक्षुओं के साथ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फाउंडेशन कोर्स पूरा किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षुओं को बेसिक कोर्स में विधि, जांच, न्यायिक, नेतृत्व , प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा , नीतिशास्त्र, मानवाधिकार, आधुनिक भारतीय पुलिसिंग, फील्ड क्राफ्ट , हथियार प्रशिक्षण और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved