• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने पर भोपालवासियों को दी बधाई

  • July 08, 2024

    भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने “एक पेड़ मां के नाम (A tree in the name of mother)” अभियान में राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड स्थापित करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) और भोपाल के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की यह पहल देशभर के लिए मिसाल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनकर जन सहभागिता के माध्यम से इतिहास रचती रही है। स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश की। निश्चित ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान भी देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने 5.50 करोड़ पौधरोपण का संकल्प साकार करने का बीड़ा उठा लिया है।

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शनिवार को जम्बूरी मैदान, भोपाल में पौधा रोपकर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत की। राजधानी भोपाल में 300 जगह एक दिन में रिकॉर्ड 12 लाख पौधे रोपे गए। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पौधरोपण कर अभियान में योगदान किया।

    Share:

    मप्रः कई स्थानों पर निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

    Mon Jul 8 , 2024
    – प्रदेशभर में मनाया गया रथ यात्रा उत्सव भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी रविवार को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को कई जगहों पर भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथ यात्रा (Rath Yatra) निकाली गई। यात्रा में तीन रथ शामिल रहे, जिनमें से एक में प्रभु जगन्नाथ, दूसरे में उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved