अहमदाबाद। गुजरात में हुए 2002 के दंगो को लेकर एक ब्रिटिश परिवार ने मारे गए तीन रिश्तेदारों के लिए मुआवजे के तौर पर 23 करोड़ की राशि की मांग का मुकदमा किया हुआ है। ब्रिटिश नागरिक इमरान और शिरिन दाउद ने 2004 में नरेंद्र मोदी व 13 अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। उन्होंने अपने रिश्तेदारों: सईद दाउद, शकील दाउद, मोहम्मद असवत की मौत के लिए मुआवजा मांगा है।
जयपुसाबरकांठा जिला अदालत के जज एस. के गढ़वी ने उचित वजह नहीं होने के कारण पीएम मोदी का नाम हटा दिया। उनका कहना है कि ‘अभियोग को पढ़ते हुए यह लगा कि अभियुक्त 1 (मोदी) के खिलाफ बेवजह के आरोप लगाए गए हैं। इससे घटना पर सवालिया निशान लगता है। मेरे ख्याल से अभियुक्त 1 के खिलाफ बिना सबूत के ऐसे निराधार आरोप से ऐक्शन लिए जाने की कोई वजह नहीं बन पाएगी।’
मोदी की ओर से दी गयी दलील में कहा गया कि उनके खिलाफ राजनीतिक आरोप लगे थे लेकिन नानावटी आयोग ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved