लंदन। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टियों को लेकर आलोचना और इस्तीफे की मांग का सामना कर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। उन्होंने जेकब रीस-मॉग को ब्रेग्जिट अवसर और सरकारी दक्षता के लिए मंत्री नियुक्त किया है।
52 वर्षीय जेकब रीस-मॉग वर्तमान में हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता हैं और नई जिम्मेदारी में कैबिनेट कार्यालय में रहेंगे। वर्तमान मुख्य सचेतक मार्क स्पेंसर अब हॉउस ऑफ कॉमन्स के नेता के तौर पर जेकब का स्थान लेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्टीफन बार्क्ले को प्रधानमंत्री जॉनसन का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।
सरकार पर नियंत्रण मजबूत करने के लिए किए बदलाव
जॉनसन पर इस समय विपक्ष और कंजर्वेटिव सांसदों की ओर से पद से इस्तीफा देने का भारी दबाव है। माना जा रहा है कि कई सप्ताह की उथल-पुथल के बाद अप पार्टीगेट मामले से आगे बढ़ने के लिए जॉनसन ने सरकार पर अपने नियंत्रण को फिर से मजबूत करने कोशिश के तहत अपने कार्यालय में फेरबदल का यह कदम उठाया है।
विपक्ष ने की है पार्टियों पर आलोचना, मांगा है इस्तीफा
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बीच साल 2020 और 2021 में सरकारी दावतों का आयोजन करने को लेकर जॉनसन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विपक्ष ने उन पर खूब सवाल उठाए हैं और उनके इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। इस घटनाक्रम के चलते माना जा रहा है सरकार में उनकी पकड़ कमजोर हुई है।
पिछले सप्ताह पांच अधिकारियों ने दे दिया था इस्तीफा
पिछले सप्ताह ही जॉनसन को तगड़ा झटका लगा था जब उनके कार्यालय के पांच वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था। इनमें नीति प्रमुख मुनीरा मिर्जा, चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोजेनफील्ड, मुख्य निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स और संपर्क निदेशक जैक डॉयल का नाम शामिल था। इन्होंने कुछ घंटों के अंतराल पर इस्तीफा दे दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved