• img-fluid

    न्यूजीलैंड आम चुनाव में प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की शानदार जीत 

  • October 17, 2020

    वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के आम चुनाव में प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। शनिवार को यहां वोट डाले गए। करीब एक घंटे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई। यह चुनाव 19 सितम्बर को होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

    न्यूजीलैंड मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबर पार्टी को 49 फीसदी वोट और कुल 64 सीटें मिलीं। 120 वाली संसद में बहुमत का आंकड़ा 61 है। ज्यूडिथ कोलिन्स की नेशनल पार्टी को 27 फीसदी वोट और कुल 35 सीट मिलीं। एसीटी न्यूजीलैंड पार्टी को 10 सीटें मिलीं। हालांकि, आधिकारिक नतीजे का ऐलान बाद में किया जाएगा।

    नतीजे आने के बाद आर्डन (Jacinda ardern) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड (New zealand) ने लेबर पार्टी को लगभग 50 सालों तक समर्थन दिया है। वह उनके भरोसे को ऐसे ही नहीं जाने देंगी और उनकी पार्टी न्यूजीलैंड के हर एक निवासी के लिए काम करेगी।

    दूसरी ओर नेशनल पार्टी के नेता जुडिथ कोलिंस ने आर्डन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि वह फिर से सत्ता में लौटेंगे।

    Share:

    आईपीएल: मिस्टर 360 के सामने राजस्थान ने टेके घुटने

    Sat Oct 17 , 2020
    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दे दी। आरसीबी के लिए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इस मैच में हीरो साबित हुए। डिविलियर्स ने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों पर छह छक्कों और एक चौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved