भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से न सिर्फ गरीबों का जीवन स्तर उंचा उठा, बल्कि गरीबों में यह आत्मविश्वास मजबूत किया कि वे अब मजबूर नहीं मजबूत है। उनके सिर पर पक्की छत है। मध्यप्रदेश में 1.75 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाकर प्रधानमंत्री ने यह साबित किया है कि कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती थी और भाजपा गरीब कल्याण के काम करती है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बैरसिया विधानसभा के ग्राम तारा सेवनिया में गृह प्रवेशम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे वे कहते थे कि एक रूपए उपर से भेजा जाता है, तो 85 पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता है तब कहीं जाकर 15 पैसा गरीब तक पहुंचता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पारदर्शिता के साथ गरीबों तक उनका हक पहुंचाया। जन धन योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया, अब उपर से 100 रूपए गरीबों के लिए निकलता है तो वह पूरा पैसा सीधे गरीबों के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी है। मोदी ने गरीब को रहने के लिए आवास योजना के माध्यम से छत मुहैया करायी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया। तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने केन्द्र से स्वीकृत 2.45 लाख घरों की 25 प्रतिशत मैचिंग ग्रांट देने से मना कर गरीबों को उनके आवास नहीं मिलने दिए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने संबल योजना बंद की, उनके आवास छीने। हर कदम पर कांग्रेस ने गरीबों को छलने का काम किया। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गरीबों के जीवन स्तर को उंचा उठाने का काम कर रहे हंै।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved