नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर दक्षिण-पश्चिम मानसून और वर्तमान बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में उनके साथ बिहार, असम, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
पीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी ने सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए एक स्थायी प्रणाली और पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली में सुधार के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों के व्यापक उपयोग के लिए बेहतर समन्वय पर जोर दिया है। इसके अलावा असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के गृह मंत्री ने अपने-अपने राज्यों में बाढ़ की स्थिति, बचाव के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एनडीआरएफ टीमों सहित केंद्रीय एजेंसियों के प्रयासों को समय पर तैनाती और लोगों को बचाने में शामिल होने की सराहना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved