• img-fluid

    प्रधानमंत्री ने किया भारत को विश्व पटल पर लाने का काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • May 31, 2022

    • शहर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

    जबलपुर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज शहर आगमन पर डुमना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री मानस भवन में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संबोधन के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने भारत को विश्व पटल पर लगाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदला। जो देश विदेशों से वैक्सीन मंगवाता रहा, वही भारत देश अब 18 देशों को स्वदेसी वैक्सीन निर्यात कर रहा है।


    देश में 75 वर्षों में जो नहीं हुआ वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 8 वर्षों में कर दिखाया गया है। देश में 1860 के पुराने कानून बदले गए 1450 खारिज किये। कृषि क्षेत्र में 255 मीट्रिक टन के उत्पादन को 315 मीट्रिक टन तक पहुंचाया। देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किये गए। इस दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहणी, विधायक अजय विश्नाई, विधायक इंदू तिवारी, विधायक नंदनी मरावी, डॉक्टर जितेन्द्र जामदार के साथ ही आईजी उमेश जोगा, कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर आशीष विशिष्ट के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    जबलपुर-भोपाल ग्वालियर विमान सेवा का शुभारंभ
    शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 4:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे विमानतल के विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद 6:50 बजे स्पाइस जेट के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

    केशव कुटी के बाद पहुंचे सांसद निवास
    मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केशव कुटी पहुंचेंगे। जहां चर्चा के बाद वह सांसद राकेश सिंह के साउथ सिविल लाइन स्थित निवास पहुंचे। इसके बाद श्री सिंधिया पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी से सिविल लाइन स्थित उनके निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की। दोपहर 2:30 बजे वे विधायकअशोक रोहाणी के सिविल लाइन स्थित निवास, इसके उपरांत विधायक अजय विश्नोई के नयागांव स्थित निवास पहुंचे। श्री सिंधिया दोपहर 3:30 बजे अरविंद पाठक के पीपी कॉलोनी स्थित निवास पर भी सौजन्य भेंट करने पहुंचेंगे।

    Share:

    रॉड मारकार फोड़ दिया सिर

    Tue May 31 , 2022
    मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश जबलपुर। हनुमानताल थाने में राविन्द्र साहू उम्र 37 वर्ष निवासी सरकारी कुआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला रीवा का रहने वाला है। वह अपनी लड़की की शादी करने के लिये सरकारी कुआ अपने लड़के के घर आया था । वह घर पर अपने साले सुरेश साहू ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved