• img-fluid

    प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक में कांस्य जीतने पर कपिल को दी बधाई

  • September 08, 2024

    – कांस्य पदक जीतकर कपिल ने दुनिया में किया देश का नाम रोशनः प्रधानमंत्री मोदी

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) निवासी कपिल परमार (Kapil Parmar) को पैरालंपिक में कांस्य पदक (Bronze medal in Paralympics) जीतकर दुनिया में देश का नाम रोशन करने पर फोन पर बधाई दी है। उन्होंने शनिवार को कपिल से बात करते हुए कहा कि आपने सीहोर ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि कपिल की वजह से आज पूरी दुनिया भारत की जय जयकार कर रही है।


    प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी इस सफलता में आपके कोच का अविस्मरणीय योगदान है। एक कोच ही होता है जो किसी व्यक्ति की खूबियों और क्षमताओं को पहचान उन्हें बढ़ाने और मजबूत करने का काम करता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कपिल से बातचीत के दौरान कहा कि हमें और देश को उस समय बहुत गर्व होता है जब आप जैसे युवा देश के लिए मैडल लाते हैं और दुनिया में देश का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि कपिल हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

    उल्लेखनीय है कि कपिल ने जूडो में देश को पहला पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है। सीहोर जिले के मुरली गांव के निवासी कपिल परमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। साल 2009 में बिजली का करंट लगने के कारण कपिल की आंखों की 80 प्रतिशत रोशनी चली गई। पिता पहले टैक्सी ड्राइवर थे अब पशुपालन का कार्य करते हैं। कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया।

    कपिल अब तक 17 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक हासिल किया।

    Share:

    ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गौतम थापर की 78 करोड़ रुपये की जमीन जब्‍त की

    Sun Sep 8 , 2024
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED) ने यस बैंक (Yes Bank) में 466 करोड़ रुपये (466 crore) से ज्‍यादा की कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले (Bank loan fraud cases) की जांच के तहत व्यवसायी गौतम थापर (Gautam Thapar, businessman) के स्वामित्व वाली एक कंपनी की 78 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved