img-fluid

प्रधानमंत्री एक महीने मेंं तीन बार आ सकते हैं मप्र

September 16, 2022

  • मोदी कल कूनों में चीतों के बीच मनाएंगे अपना जन्मदिन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले एक महीने में तीन बार मप्र आ सकते हैं। वे कल 17 सितंबर को अपना जन्मदिन भी मप्र में ही मनाने वाले हैं। प्रधानमंत्री कल 17 सितंबर को मप्र के श्योपुर में 8 चीतों की सौगात सौंपने के बाद कराहल में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले माह 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन उज्जैन आने की संभावना है। वे महाकाल कोरीडोर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 सितंबर को उज्जैन पहुंचकर इस कोरीडोर और प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों का जायजा लेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 14 अक्टूबर को ग्वालियर आ सकते हैं। वे ग्वालियर विमानतल के विस्तार की योजना का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस योजना को मूर्तरूप देने लगे हुए हैं।

Share:

रातीबढ़ पुलिस को कोर्ट की फटकार, अधूरे साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट में पेश किया था चालान

Fri Sep 16 , 2022
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निमिष राजा की कोर्ट लौटाया चालान, पुना: जांच के आदेश दिए भोपाल। रातीबढ़ थाना इलाके में स्थित तालाब में पिछले दिनों युवक की लाश मिली थी। उसकी मौत संदिग्ध हालातों में हुई थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। मर्ग जांच के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved