ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कन्जर्वेटिव पार्टी के विधायकों से आग्रह किया है कि वह सरकार के स्तर आधारित कोविड-19 लॉकडाउन का संसदीय वोट में समर्थन करें। उन्होंने यह आग्रह एक पत्र में किया जिसमें ताजा प्रतिबंधों का तीन फरवरी तक जारी रखने की बात कही गई है। जॉनसन ने शनिवार को लिखे इस पत्र में कहा है कि स्तरों की हर दो सप्ताह पर समीक्षा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नए लॉकडाउन मानकों को लेकर बोरिस जॉनसन को अपने ही साथियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस पत्र को यह विरोध शांत करने का एक प्रयास माना जा रहा है। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक 16 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यहां इस जानलेवा वैश्विक महामारी के चलते 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। एक आंकड़े के अनुसार यहां कोरोना से सक्रिय मामलों में 1417 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved