img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को करेंगे सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन

August 08, 2020

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाले सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे और इसे देश को समर्पित करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह सबमरीन केबल पोर्ट ब्लेयर को स्वराज द्वीप (हैवलॉक), लिटल अंडमान, कार निकोबार, कामोर्टा, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड और रंगट से भी जोड़ेगा। इससे देश के अन्य हिस्सों की तरह अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह को भी तेज और भरोसेमंद मोबाइल ओर लैंडलाइन टेलीकॉम सर्विसेज मिल पाएंगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2018 में पोर्ट ब्लेयर में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल लिंक चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच 400 गीगाबाइट प्रति सेकंड की रफ्तार से डेटा का आदान प्रदान हो सकेगा। वहीं, पोर्ट ब्लेयर और दूसरे द्वीपों के बीच यह बैंडविड्थ 200 गीगाबाइट रहेगी। बयान में बताया गया है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप में मजबूत और हाई स्पीड टेलीकॉम तथा ब्रॉडबैंड सुविधाएं मुहैया कराना एक बड़ी उपलब्धि होगी। साथ ही यह स्ट्रैटजिक और गवर्नेंस कारणों से भी अहम है।

Share:

पहला टेस्ट- तीसरा दिनः पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 पर खो दिये आठ विकेट, 244 रन की बढ़त

Sat Aug 8 , 2020
मैनचेस्टर। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 रन पर 8 विकेट खो दिये। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 219 रन ही बना पाई, जबकि पाकिस्तान की टीम ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved