राजबाड़ा, कृष्णापुरा, छत्रीबाग, सिरपुर, लोधीपुरा, आड़ा बाजार व बाणगंगा सहित अन्य मंदिरों की जमीन पर लिया कब्जा
इंदौर। जिला प्रशासन की टीम द्वारा खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। राजबाड़ा, कृष्णपुरा, छत्रीबाग, सिरपुर, लोधीपुरा, आड़ा बाजार और बाणगंगा सहित अन्य मंदिरों व देवस्थान की जमीन पर कब्जा लेते हुए राजस्व रिकार्ड में जहां मध्यप्रदेश शासन एवं आहस्तांतरित दर्ज किया गया, वहीं भगवान के मुकुट-आभूषण मंदिरों के ही पुजारी को सौंपकर सुपुर्दगी पंचनामे पर हस्ताक्षर कराए गए।
एडीएम राजेश राठौर ने बताया कि जिन मंदिरों पर कब्जा लिया गया है, उनमें श्रीराम मंदिर छत्रीबाग, पट्टाभिराम राम मंदिर कृष्णपुरा 506 स्क्वेयर फीट , संगमेश्वर मंदिर कृष्णपुरा छत्री की भूमि 506 स्क्वेयर फीट, बिजासन माता मंदिर सिरपुर बिजासन टेकरी 6015 स्क्वेयर फीट, राम मंदिर लोधीपुरा 940 स्क्वेयर फीट, सत्यनारायण मंदिर आड़ा बाजार 2910 स्क्वेयर फीट, भैरव मंदिर किशनपुरा 24 स्क्वेयर फीट, महालक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा चौक 270 स्क्वेयर फीट, श्रीराम मंदिर बाणगंगा 480 स्क्वेयर फीट, श्री सत्यनारायण मंदिर आड़ा बाजार की 2840 स्क्वेयर फीट जमीन पर कब्जा लिया है। इन मंदिरों की दानपेटियां सील कर दी गई हैं। मुकुट एवं आभूषणों की सूचियां बनाकर पुजारियों की सुपुर्दगी में रखा गया है। प्रशासन ने किसी भी मंदिर के पुजारियों को नहीं हटाया है। इसके अलावा दो अन्य मंदिरों पर भी कब्जा लेकर वहां राजस्व रिकार्ड में मध्यप्रदेश शासन आहस्तांतरित दर्ज करते हुए व्यवस्थापक कलेक्टर इंदौर का बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई और मंदिरों व देवस्थानों की जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया की जा रही है।
हरसिद्धि, गणपति, राम मंदिर, श्री पार्वती, मारुति व गणपति मंदिर पर आज लेंगे कब्जा
प्रशासन की टीम द्वारा मारुति महादेव, गणपति मंदिर, मारुति मंदिर मिस्त्रीखाना, गणपति मंदिर मय नारायण महाराज समाधि जूनी इंदौर, श्री पार्वती कुलेश्वर मंदिर केसरबाग, राम मंदिर शंकरबाग, हरसिद्धि मंदिर हरसिद्धि मोहल्ला तथा गणपति मंदिर जूनी इंदौर पर आज कब्जा लेने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की टीम ने अंकलेश्वर महादेव मंदिर की 22 बीघा जमीन पर लिया कब्जा, सालों से की जा रही थी खेती
इंदौर। खासगी ट्रस्ट की जमीनों व संपत्तियों पर प्रशासन की टीम द्वारा कब्जा लेने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। देपालपुर क्षेत्र के गौतमपुरा स्थित अंकलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन से कब्जा हटाया गया। तहसीलदार बजरंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में राजस्व अमला कल मौके पर पहुंचा और सीमांकन किया, जिसमें खुलासा हुआ कि 22 बीघा जमीन पर पिछले कई सालों से खेती की जा रही है। टीम ने जमीन को अपने कब्जे में लेते हुए वहां व्यवस्थापक कलेक्टर का बोर्ड अंकित कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved