नई दिल्ली। रविवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में पंडित और पुजारी धरने पर बैठ गए और नंदी हॉल से महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर आपत्ति जताने लगे। विरोध कर रहे पंडे पुजारियों (panda priests) का कहना था कि बाबा महाकाल के दरबार में प्रोटोकॉल (protocol) के दर्शनार्थियों को नंदी हॉल से प्रवेश दिया जाता है, लेकिन इस व्यवस्था से उन श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी होती है, जिन्होंने 1500 रुपये की रसीद कटवाकर जिनकी गर्भ गृह में पूजन करने की कामना होती है।
प्रोटोकॉल में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने वाले लोग ऐसे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द दर्शन करवा देते हैं, जिससे 1500 रुपये की रसीद लेकर लाइन में खड़े रहने वाले श्रद्धालुओं को घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। पंडे पुजारियों ने इस बात पर भी विरोध जताया कि पूर्व में महाकालेश्वर मंदिर में होने वाले हर आयोजन के लिए उनसे विचार विमर्श किया जाता था लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved