मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ ‘OMG-2’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को लेकर हर दिन कोई न कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है। इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन और सीक्वेंस बदल दिए थे, इसलिए फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने में थोड़ा वक्त लग गया। अब इस फिल्म को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कानूनी नोटिस जारी किया है।
फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। पुजारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा, “यह फिल्म सिर्फ वयस्कों के लिए है, इसलिए फिल्म से शिव और महाकाल से जुड़े सीन हटा दिए जाने चाहिए।” फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा और अन्य लोगों ने भी ये संबंधित आवेदन उज्जैन में आयोजित जनसुनवाई में दायर किए हैं। इतना ही नहीं, मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा गया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “हमने हाई कोर्ट की वकील अभिलाषा व्यास के माध्यम से फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार और सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को कानूनी नोटिस भेजकर मांग की है कि 24 घंटे के अंदर सभी अपमानजनक सीन हटा दिए जाएं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved