• img-fluid

    मिर्जापुर में पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्‍या, चौकी प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित

  • October 02, 2024

    नई दिल्‍ली । मिर्जापुर (Mirzapur) में देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुजारी (Priest) के दो बेटों (Sons) समेत तीन को गोली मार (shoot) दी। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो जख्मी हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी अभिनंदन ने गुरुसंडी चौकी प्रभारी महफूज अहमद समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

    गुरुसंडी चौकी क्षेत्र के दुबेपचेर गांव में शिव मंदिर है। कृपाशंकर पांडेय लंबे समय से पूजापाठ करते हैं। मंदिर के दानपात्र को लेकर पुजारी के बेटे 30 वर्षीय श्रवण पांडेय और गांव के ही त्रिनयन दुबे पुत्र रामदयाल दुबे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। आरोप है कि त्रिनयन ने लाइसेंसी बंदूक से श्रवण की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही श्रवण की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने श्रवण के छोटे भाई 29 वर्षीय पवन पांडेय और चचेरे भाई 28 वर्षीय शिवम पांडेय को भी गोली मार दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    काश! एक घंटे पहले पहुंचती पुलिस तो बच जाता श्रवण
    गुरुसंडी चौकी की पुलिस एक घंटे पहले मौके पर पहुंच गई होती तो शायद श्रवण कुमार पाण्डेय की हत्या नहीं होती। मंदिर में चोरी की सूचना के बावजूद पुलिस जांच करने नहीं पहुंची। पुलिस की लापरवाही के चलते दुबे पचेर गांव में पुजारी के बेटे की हत्या हो गई। वहीं छोटा भाई और चचेरा भाई भी गोली लगने से घायल हो गए। गुरुसंडी चौकी क्षेत्र के दुबे पचेर गांव में प्रचीन शिव मंदिर है। दानपात्र को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार की रात मंदिर के दानपात्र में चोरी हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंगलवार की सुबह सात बजे कृपाशंकर पांडेय ने गुरुसंडी चौकी पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन चौकी से कोई पुलिसकर्मी घटना की जांच करने नहीं पहुंचा।


    कुएं में कूदने जा रही बहन को रोका
    श्रवण की बहन उसकी हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और मंदिर के समीप कुएं में कूदकर जान देने के लिए भागने लगी। तभी मौजूद लोगों ने बीच रास्ते में उसे रोक लिया।

    हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
    पुजारी के बेटे श्रवण कुमार पांडेय की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने त्रिनयन दुबे समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक श्रवण के पिता कृपाशंकर पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने त्रिनयन दुबे, अंकुर दुबे, अंबुज दुबे, दीपू दुबे व बजरंगलाल दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहात कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यें हैं निलंबित पुलिसकर्मी
    गुरुसंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महफूज अहमद, मुख्य आरक्षी सीताराम गौतम, अम्बिका मौर्या, सुरेन्द्र राम भारद्वाज, सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह यादव, राजेश यादव, अनिल कुमार गुप्ता व आरक्षी अगम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

    मां के सामने ही बेटे की छीन ली सांस
    मंदिर के विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह मंदिर से चंद दूरी पर एक आईटीआई कालेज के पास विपक्षियों ने श्रवण से मारपीट शुरु कर दी। खबर लगते ही श्रवण की मां भी पहुंच गई। मां के सामने ही श्रवण की कनपटी पर गोली मार दी।

    Share:

    गुरमीत राम रहीम पुलिस काफिले के साथ जेल से निकला, क्या यूपी से साधेगा हरियाणा चुनाव में निशाना?

    Wed Oct 2 , 2024
    नई दिल्ली. रेप और हत्या केस में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) बुधवार को एक बार फिर पैरोल (Parole) पर जेल (jail) से बाहर आ गया ( came out) है. भारी पुलिस सुरक्षा (Police Protection) के बीच वह हरियाणा (Haryana) की जेल से यूपी (UP) के बरनावा आश्रम के लिए निकला. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved