img-fluid

देवरिया जिले में मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी की मौत, 7 लोग अन्‍य झुलसे

July 01, 2024

देवरिया (Deoria)। जिले में रविवार की दोपहर में बरसात के दौरान दो गांवों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से किसान व मंदिर के पुजारी (Priest) समेत दो लोगों की मौत हो गई,जबकि छह युवक झुलस गए। झुलसे लोगों का मेडिकल कालेज में इलाज चल जा रहा है। मौत की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के रानीघाट में हुई। रविवार की दोपहर में गांव के किसान राजनाथ कुशवाहा (35) वर्ष पुत्र भृगुराशन धान की रोपाई करने को खेत में पानी चलवा रहे थे। उस दौरान करीब पौने एक बजे अचानक बरसात के दौरान उनके उपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित किया। मौत की खबर से पत्नी मंजू,10 वर्षीय बेटा सत्यम और 12 वर्षीय शिवम दहाड़े मारकर रोने लगे।



आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के ही गोपलापुर गांव में हुई। दोपहर में गांव के बगीचे में करीब एक दर्जन युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे और कुछ लोग मैच देख रहे थे। उसी दौरान बरसात शुरू होने पर खिलाड़ी और दर्शक पास के शिव मंदिर में चले गए। इसी बीच अचानक मंदिर पर कड़कती आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इसमें खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया करकटही निवासी मंदिर के पुजारी राधेश्याम गिरी (50) पुत्र कालीचरन की मौत हो गई।

जबकि बिजली की चपेट में आने से अंकित कुशवाहा (19) पुत्र उमेश कुशवाहा, नीरज पासवान (20) पुत्र राजेंद्र, सत्येंद्र यादव (29) पुत्र महेंद्र, रितिक सिंह (18) पुत्र संतोष ,रोशन सिंह (18) पुत्र मनोज, अजय यादव (12) पुत्र कमलेश यादव झुलस गए। इसमें सत्येंद्र यादव पीएचडी फाइनल ईयर के छात्र हैं। आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत और कई युवकों के झुलसने की खबर से गांव में कोहराम मच गया।

ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आये सभी लोगों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया गया। एक साथ कई झुलसे युवकों के पहुंचने से इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। इसमें राधेश्याम गिरी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य युवकों का इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने इमरजेंसी पहुंच जायजा लिया। हादसे के शिकार राधेश्याम गिरी गोपलापुर ससुराल में रहते थे।

बिजली गिरने की खबर से गांव में मची चीख-पुकार
सदर कोतवाली को गोपलापुर गांव में दोपहर को बरसात के दौरान मंदिर में शरण देने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के एक पुजारी की मौत तथा पांच युवकों के झुलसने की खबर से गांव में कोहराम मच गया। बिजली गिरने की सूचना पर ग्रामीण मंदिर की तरफ दौड़ पड़े। शुरू में कईयों के मरने की सूचना पर चीख- पुकार करते ग्रामीण उमड़ पड़े।

मंदिर पर पहुंचने के बाद एक की मौत और पांच युवकों के झुलसने की सूचना से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। आनन-फानन में सभी को मेडिकल कालेज की इमरजेंसी पहुंचाया। दर्जनों झुलसे युवकों का इलाज कराने को दर्जनों ग्रामीण इमरजेंसी पहुंच गये।

Share:

Neet-UG री-एग्जाम का रिजल्ट जारी, किसी को नहीं मिले 720 में 720 अंक, टॉपर्स घटे

Mon Jul 1 , 2024
नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए दोबारा हुई नीट यूजी परीक्षा (RE-NEET UG 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर चेक किया जा सकता है. इससे पहले नीट यूजी रि-एग्जाम की फाइनल आंसर-की 30 जून को दोपहर 1:30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved