img-fluid

OnePlus TV की कीमतों में 7,000 रुपये तक का इजाफा, महंगे हुए शाओमी के टीवी

July 17, 2021

नई दिल्ली। शाओमी के बाद OnePlus ने भी अपने स्मार्ट टीवी महंगे कर दिए हैं। OnePlus टीवी की कीमतों में करीब 17.5 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद OnePlus के टीवी की कीमतें 7,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। टीवी की कीमतों में इजाफा ओपन सेल पैनल की कीमतों के बढ़ने के बाद हो रहा है। OnePlus TV Y सीरीज पिछले महीने ही 32 इंच और 43 इंच की साइज में लॉन्च हुई है। 40 इंच मॉडल में OnePlus Y1 को भी मई में लॉन्च किया गया है।

OnePlus टीवी के 32 इंच मॉडल को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उसके बाद इसकी कीमत 16,499 रुपये हुई थी लेकिन अब इसकी कीमत 18,999 रुपये हो गई है। वहीं 43 इंच की कीमत 22,999 रुपये से 26,999 रुपये हुई थी जो कि अब 29,499 रुपये हो गई है। अब 40 इंच मॉडल की कीमत 23,999 रुपये थी जो कि अब 26,499 रुपये हो गई है।


OnePlus TV U1S सीरीज के 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल को क्रमशः 39,999 रुपये, 47,999 रुपये और 62,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इनकी कीमतें क्रमशः 46,999 रुपये, 52,999 रुपये और 68,999 रुपये हो गई हैं। 50 इंच मॉडल की कीमत में 7,000 रुपये का, 65 इंच मॉडल में 6,000 रुपये का और 55 इंच मॉडल में 5,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही Mi और Redmi TV के कई मॉडल की कीमतों में इजाफा हुआ है। कंपनी के मुताबिक सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों की वजह से कीमतों में 3-6 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। Mi TV और Redmi TV सीरीज के 10 मॉडल की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। Mi TV 4A Horizon एडिशन 32 इंच की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं Mi TV 4A Horizon Edition 43 इंच, Mi TV 4A Horizon Edition 40 इंच, Mi TV 4X 43 इंच और Redmi TV 65 इंच की कीमतों में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

Share:

Zomato : IPO पर टूट पड़े निवेशक, अंतिम दिन मिलीं 38 गुना अधिक बोलियां

Sat Jul 17 , 2021
डेस्क। डिलीवरी के अलावा अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रेस्टोरेंट के मेन्यू उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को तीसरे और अंतिम दिन 38 गुना ज्यादा बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ के पहले दो दिनों में शांत रहने वाले खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों की संख्या की तुलना में कई गुना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved