• img-fluid

    1 सितंबर से बदल जाएंगे LPG-CNG के दाम, जानें आएगी तेजी या घटेगी कीमत

  • August 27, 2022


    नई दिल्ली: हर महीने की शुरुआत में ईंधन कंपनियां प्रोडक्ट्स के नए रेट जारी करती हैं. कंपनियां कई बार कीमतें बढ़ाती हैं तो कई बार घटाती भी हैं. अगस्त की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में 36 रुपये की कमी की थी. इससे घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष तौर पर कोई लाभ नहीं मिला था. घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में फिलहाल 1,053 रुपये है.

    बता दें कि जुलाई में इसकी कीमत दिल्ली में इतनी ही थी. एलपीजी की कीमत क्रूड ऑयल की कीमत के साथ-साथ कई अन्य कारकों पर निर्भर करती है. कुछ यही हाल सीएनजी का भी है. सीएनजी में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण कारचालकों का बजट पूरी तरह लड़खड़ा गया था. कीमतों में इतनी वृद्धि हुई की टैक्सी सर्विसेज को अपना मिनिमम भाड़ा बढ़ाना पड़ा और उससे भी आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ा. दिल्ली में प्रति किलो सीएनजी की कीमत फिलहाल 75.61 रुपये (आईजीएल), 80 रुपये (एमजीएल) और 83.9 रुपये (अडानी गैस) है.


    सितंबर में क्या बढ़ेगी कीमत?
    जैसा की हमने आपको बताया कि एलपीजी और सीएनजी की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं. जिनमें से सबसे बड़ा फैक्टर है क्रूड ऑयल प्राइस. ब्रेंट क्रूड की कमतों में कुछ तेजी देखने को मिली है और फिलहाल यह 99.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. हालांकि, ये अब भी 100 डॉलर के आस-पास ही बना हुआ है. इसलिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा दाम घटाए जाने की गुंजाइश फिलहाल नहीं दिख रही है. घरेलू एलपीजी के दामों में पिछले 2 महीने से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है इसलिए यह थोड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है. बात करें सीएनजी की तो कंपनियों ने पिछले कुछ महीने लगातार इसके दाम बढ़ाए हैं. इसमें कमी या वृद्धि दोनों के ही आसार कम नजर आ रहे हैं. संभव है कि सीएनजी की कीमतें इसी स्तर पर बनी रहें.

    कैसे तय होती है कीमत?
    एलपीजी की कीमत तय करने के लिए इंपोर्ट पैरिटी प्राइज का फॉर्मूला यूज किया जाता है. इसमें क्रूड ऑयल की कीमत, समुद्री भाड़ा, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी, बंदरगाह का खर्च, डॉलर से रुपये का एक्सचेंज, माल ढुलाई, तेल कंपनी का मार्जिन, बॉटलिंग लागत, मार्केटिंग खर्च डीलर कमीशन व जीएसटी शामिल होता है. लगभग यही कारक सीएनजी की कीमतों को भी प्रभावित करते हैं. इसमें एक बड़ा अंतर यह होता है कि सीएनजी क्रूड ऑयल से नहीं बनाई जाती बल्कि नैचुरल गैस से बनाई जाती है. इसलिए सीएनजी की कीमतों पर नैचुरल गैस का प्रभाव पड़ता है. भारत अपने जरुरत की आधा से ज्यादा नैचुरल गैस आयात करता है.

    Share:

    देशभर के 15 लाख शिक्षकों को IGNOU देगा ट्रेनिंग, मंत्रालय ने लिया ये फैसला

    Sat Aug 27 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) को छह महीने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए IGNOU देश भर के विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े कॉलेज के 15 लाख हायर एजुकेशन के शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. इस साल शिक्षक दिवस (5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved