इंदौर। आम लोगों को भले ही पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के दाम में राहता मिल गई हो, लेकिन अब उन्हें घरेलू गैस (domestic gas) के बढ़े हुए दामों के रूप में झटका लग सकता है। 1 नवम्बर (november) को गैस कंपनियों (gas companies) ने कमर्शियल सिलेंडरों (commercial cylinders) के भाव बढ़ा दिए थे और घरेलू सिलेंडरों (domestic cylinders) के भाव यथावत रखे थे, लेकिन अब उन्हें बढ़ाने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो 15 तारीख तक सिलेंडर (cylinder) के भाव बढ़ सकते हैं और यह साढ़े नौ सौ रुपए के पार जा सकता है।
हर माह की पहली तारीख को गैस कंपनियां टंकिया (cylinders) क भाव निर्धारित करती है और उसी भाव के आधार पर पूरे माह टंकी मिलती हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से गैस कंपरियों (gas companies) ने अपना घाटा देखते हुए माह के बीच ही दाम बढ़ाना शुरू कर दिए। अक्टूबर की शुरूआत में घरेलू गैस (domestic gas) टंकी के भाव 913 रुपए के आसपास थे, लेकिन 7 अक्टूबर (october) को ही 15 रुपए की बढ़ोत्तरी कर इसके दाम 928 रुपए कर दिए गए। तभी से घरेलू गैस (domestic gas) टंकी 928 रुपए में ही बिक रही है। इस बार 1 नवम्बर (november) को घरेलू गैस (domestic gas) के दाम तो यथवत रखे गए हैं, लेकिन कमर्शियल गैस के भाव में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी कंपनियों ने कर दी और 19 किलो का गैस सिलेंडर जो सामान्य तौर पर छोटी होटलों या अन्य व्यावसायिक कार्यों में आता है, उसमें 268 रुपए बढ़ा दिए। यही नहीं हर प्रकार कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinders) के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। गैस एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि आज तक इतनी बड़ी राशि की वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि घरेलू गैस (domestic gas) के दामों राहत तो दी गई है, लेकिन ये राहत कब तक रह पाएगी, इस बारे में कहना मुश्किल है। घरेलू गैस (domestic gas) सिलेंडर को लेकर कंपनियां पहले ही घाटे में हैं और कहा जा रहा है कि 15 तारीख कंपनियां इसके रेट बढ़ा सकती है। संभवत: 20 से 25 रुपाए एक सिलेंडर पर बढ़ाए जा सकते हैं और कंपनियों की चली तो सिलेंडर के दामों में 50 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी भी की जा सकती है और एक सिलेंडर के दाम 1 हजार रुपए तक पहुंच सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved