उज्जैन। इस बार गेहूँ का सीजन जल्दी चालू हुआ और अब अप्रैल माह में ही गेहूँ की आवक एकाएक कम होने लगी हैं, जबकि इस बार गेहूँ की फसल बंपर हुई है, उस हिसाब से आवक नहीं हो रही है। कल मंडी में 18 हजार बोरी से अधिक गेहूँ बिकने आया। सीजन की यह कम आवक है जबकि भाव अच्छे मिल रहे हैं।
आवक कम थी लेकिन भाव अच्छे थे
कल मंडी में गेहूँ 2350 रुपए से लेकर 3240 रुपए प्रति क्विंटल तक के अधिकतम भाव थे। इस सीजन में गेहूँ की आवक 30 हजार से 35 हजार बोरी से अधिक नहीं रही जबकि पिछले साल सीजन में यह आवक 50 हजार बोरी तक पहुँच गई थी। वैसे कम आवक के पीछे कारण यह माना जा रहा है कि आजकल ऑनलाइन सौदा पत्रक होता है, इसी के चलते ऑफलाइन बिक्री में कुछ कमी आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved